J&K: ठंड के बावजूद भयानक बीमारी ने पसारे पैर, अस्पताल में नए मरीज भर्ती
Thursday, Oct 30, 2025-05:13 PM (IST)
 
            
            कठुआ (राकेश) : मौसम में धीरे-धीरे रात के समय में ठंड बढ़ती जा रही है, लेकिन डेंगू का प्रकोप जिला में कम होने की बजाय लगातार जारी है। बुधवार भी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 17 और लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
जिसके चलते अब तक जिला में डेंगू मच्छर कुल 717 लोगों को डंक मार चुका है, ये आंकड़ा कम नहीं है और अभी जिस तरह के हालात बने हैं और बढ़ेगा। हालांकि उपरोक्त 717 लोगों के डेंगू की चपेट में आने के बाद उसमें से 573 स्वस्थ भी हुए हैं, लेकिन जिला में डेंगू से सक्रिय पॉजिटिवों की संख्या अभी भी 119 जिला में हैं जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उपचार ले रहे हैं।
इनमें 2 का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसमें एक कठुआ जीएमसी और एक नगरी परोल के अस्पताल में दाखिल है। नए डेंगू पीड़ितों में भी सबसे ज्यादा कठुआ शहर में के हैं। इसमें वार्ड एक में 1, वार्ड 4 में 2, वार्ड 7 में 1, वार्ड 8 में 2, वार्ड 10 में 1, वार्ड 14 में 1, वार्ड 15 में 1, वार्ड 16 में एक पॉजीटिव पाया गया है, इस आंकड़े में नए पीड़ित 10 कठुआ से हैं।
इसके साथ ही आस-पास क्षेत्र के चक सज्जन, जगतपुर, खरोट, बरवाल के अलावा एक बनी, एक हमीरपुर से है। शहर के अलावा गांवों में भी डेंगू मच्छर का प्रकोप है। हालांकि स्वास्थ विभाग डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ साथ जहां से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वहां कीटनाशक स्प्रे कर रहा है, लेकिन डेंगू का प्रकोप अभी जारी है।
जिला के सी.एम.ओ. डॉ. विजय रैना का कहना है कि लोग डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत टैस्ट कराए, जिसकी पूरे जिला में सुविधा है। इसके अलावा बचाव के लिए जागरूक होकर उपाए करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            