J&K: इस इलाके में जंगली भालू का खतरा !...महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Wednesday, Aug 20, 2025-02:12 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर में जंगली जानवरों का आतंक अक्सर ही देखा जाता है । पुंछ जिले की मंडी तहसील के नेडिंयां क्षेत्र में जंगली भालू के हमले में एक महिला घायल हो गई। जिसे मंडी उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है। घायल महिला की पहचान 35 वार्षिय राहिला कोसर पत्नी मुश्ताक अहमद निवासी गगड़ियां के रूप में हुई है।
भालू के हमले में घायल महिला के परिजनों के अनुसार वह अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए घास काट रही थी कि अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे और पीठ पर गहरे घाव आए हैं। वहीं मेडिकल सुप्रिडेंट राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल डॉ. माजिद अली सरफराज का कहना है कि हमने महिला को टांके लगाए हैं और इंजेक्शनस दिए हैं। भालू के हमले में महिला के जबड़े की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है इसलिए इसे उच्च उपचार के लिए श्रीनगर भेज रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here