J&K: जल निकासी की हर समस्या से मिलेगा छुटकारा, इलाके में लाखों की ड्रेन परियोजना शुरू
Friday, Jan 16, 2026-06:49 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश) : हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए विधायक हीरानगर एडवोकेट विजय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग से रेलवे स्टेशन हीरानगर तक बनने वाली केंद्रीय डीप ड्रेन के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यह ड्रेन करीब 250 मीटर लंबी होगी और इसका निर्माण जिला कैपेक्स योजना के अंतर्गत लगभग 32.50 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।
यह परियोजना क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसका सीधा लाभ रोजाना रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों, स्कूली छात्रों, कर्मचारियों और स्थानीय दुकानदारों को मिलेगा। खासतौर पर बरसात के मौसम में यहां अक्सर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। डीप ड्रेन के निर्माण से पानी की उचित निकासी सुनिश्चित होगी और सड़क पर जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। इस मौके पर विधायक विजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
