J&K: बढ़ते आतंकी हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, लिया यह फैसला

Friday, Jul 19, 2024-06:43 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर:  जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने जम्मू में सेना के 3000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। इसके साथ ही स्पेशल फोर्स के 500 कमांडो भी तैनात हैं। जम्मू क्षेत्र में सेना की 3 बटालियन तैनात की गई हैं। 

ये भी पढ़ेंः  आधी रात बच्चे को दूध देने उठी मां, घर का हाल देख उड़े होश

गौरतलब है कि 15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और चार जवान शहीद हो गए थे। 9 जून को केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले हो चुके हैं और सभी में सुरक्षा बलों को भारी नुकसान हुआ है। रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः  J&K Breaking: उपराज्यपाल पर ‘महत्वहीन’ याचिका दायर करने पर पूर्व IAS अधिकारी को हुआ जुर्माना


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News