J&K By-polls Result Live: नगरोटा में BJP ने मारी बाजी, Devyani Rana को बड़ी जीत हासिल
Friday, Nov 14, 2025-01:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में 11 नवंबर को हुए उप-चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शुरूआती रुझानों पर सबकी नजरें टिकी हैं, जबकि राजनीतिक दलों के दफ्तरों में हलचल तेज हो गई है। आज के चुनाव परिणाम यह तय करेंगे की जनता ने अपने किस पसंदीदा कैंडीडेट पर भरोसा जताया है।
1.13 PM
बडगाम : नौवें दौर में PDP की जेकेएनसी पर 3345 वोटों की बढ़त

12.55 PM
नगरोटा में BJP की धमाकेदार जीत हासिल की है। उम्मीदवार देवयानी राणा ने बड़े अंतर से मारी बाजी मारते हुए नगरोटा से जीत हासिल की है। इस प्रकार नगरोटा विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा ने अपनी सीट जीतकर बरकरार रखी है। भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा को 42,350 वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंदी और पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह ने 17,703 वोट हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे।


( रिपोर्ट- मीर आफताब )
12.13 PM
बडगाम विधानसभा उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपनी मज़बूत बढ़त बनाए रखी है। छठे दौर के बाद उसके उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी 2,034 वोटों से आगे चल रहे हैं।
11.57 AM
बडगाम Update:
बडगाम में PDP के आगा मुंतज़िर पांचवें दौर के बाद NC के आगा महमूद से 1653 वोटों से आगे चल रहे हैं।

( रिपोर्ट - उदय )
11.20 AM
नगरोटा उपचुनाव: राउंड-10
देवयानी राणा – 42,143 वोट
हर्षदेव सिंह – 17,668 वोट
शमीम बेगम – 10,846 वोट
( रिपोर्ट - तनवीर )
11.15 AM
Budgam उपचुनाव में चौथे दौर के बाद PDP उम्मीदवार 1000 से ज़्यादा वोटों से आगे
बडगाम ( मीर आफताब ) : बडगाम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर ने चौथे दौर के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद से 1091 वोटों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।
आंकड़ों के अनुसार, पीडीपी के मुंतजिर मेहदी को 5,117 वोट मिले हैं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल-मोसावी को 4,026 वोट मिले हैं।
मुंतज़िर ने चौथे दौर के बाद 1091 वोटों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।
निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद समीर भट 1,862 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, एआईपी समर्थित उम्मीदवार नज़ीर अहमद खान को अब तक 1,407 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार जिबरान डार को 1,228 वोट मिले हैं।
10.55 AM
नगरोटा : राउंड-9 के रुझान—देवयानी राणा ने बनाई बड़ी बढ़त
नगरोटा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में राउंड 9 के आँकड़े जारी हो गए हैं, और इन ताज़ा रुझानों में देवयानी राणा ने बेहद मजबूत बढ़त बना ली है।
-
देवयानी राणा – 36,709 वोट
-
हर्षदेव सिंह – 12,704 वोट
-
शमीम बेगम – 10,001 वोट ( रिपोर्ट - तनवीर )
Budgam में चौथे राउंड के परिणाम
PDP के आगा मुंतजिर चौथे राउंड के बाद NC के आगा महमूद से 1091 वोटों से आगे हैं।
( रिपोर्ट - मीर आफताब )
10.33 AM
Budgam के तीसरे राउंड में PDP के आगा मुंतजिर 32 वोटों से आगे

( रिपोर्ट - उदय )

10.21 AM
नगरोटा उपचुनाव अपडेट: राउंड-6 के नतीजे जारी
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में राउंड 6 की मतगणना पूरी हो चुकी है, और नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देवयानी राणा ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। रुझानों के अनुसार देवयानी राणा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर काफी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। हर्ष देव सिंह और शमीमा बेगम अभी भी काफी पीछे हैं, जबकि हर राउंड में देवयानी की लीड लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।
देवयानी राणा – 25,807 वोट
हर्ष देव सिंह – 8,220 वोट
शमीमा बेगम – 5,900 वोट
( रिपोर्ट -तनवीर )

( रिपोर्ट- मुकेश )
10.00 AM

( रिपोर्ट - तनवीर )
नगरोटा उपचुनाव: राउंड 5
देवयानी राणा - 21403
हर्षदेव - 7750
शमीम बेगम - 3981
( रिपोर्ट - उदय )
9.46 AM
उपचुनाव में शुरुआती रुझान — Nagrota विधानसभा क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर
देवियानी राणा 11,581 वोटों से सबसे आगे चल रहीं हैं।
हर्षदेव सिंह इस समय 4,180 वोट पर हैं।
शमीमा बेगम को 2,654 वोट मिले हैं।
यह प्रारंभिक आंकड़े हैं और वोटगणना जारी है।
9.30 AM
जम्मू-कश्मीर उप- चुनाव परिणामों का पहला दौर पूरा हो चुका है। अगर वोटों की बात करें तो नगरोटा से बीजेपी की उम्मीदवार दिवयानी राणा और बडगाम में एनसी आगे चल रही है।
( रिपोर्ट - तनवीर, मीर आफताब )


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
