J&K By-Polls: नगरोटा और बडगाम में चुनाव प्रक्रिया हुई खत्म, जानें कितने प्रतिशत हुई Voting
Tuesday, Nov 11, 2025-08:24 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आज दो विधानसभा सीटों बडगाम और नगरोटा पर उपचुनाव हुए हैं , जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की आवाजाही रही। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। अभी फाइन आंकड़े सामने आए जिससे साथ ही 33 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम्स में कैद है गई है।
विधानसभा सीटों की कुल पोलिंग परसेंटेज
जम्मू-कश्मीर में आज हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम 6 बजे तक बडगाम सीट पर 49.92% और नगरोता सीट पर 74.63% मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
-
बडगाम सीट - 49.92%
-
नगरोता सीट - 74.63%

( रिपोर्ट- रोहित मीश्रा, तनवीर सिंह)
6.00 PM
विधानसभा सीटों के 5:00 तक की पोलिंग परसेंटेज

( रिपोर्ट- तनवीर )
4.15 PM
विधानसभा सीटों पर 3:00 बजे तक की पोलिंग परसेंटेज
( रिपोर्ट-तनवीर )


2.30 PM
जम्मू कश्मीर की दो विधानसभा सीटों के 1:00 तक की पोलिंग परसेंटेज
( तनवीर की रिपोर्ट )

11.55 AM
नगरोटा विधानसभा में 11:00 बजे तक वोटिंग की परसेंटेज
( तनवीर की रिपोर्ट )


10. 45 AM
बडगाम उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक 9.36% मतदान
बडगाम ( मीर आफताब ) : अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटों में 9 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। घाटी में ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया और हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक बडगाम में 9.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू कश्मीर में सुबह 7:00 से शुरू हो चुकी है वोटिंग
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू कश्मीर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर आज उप चुनाव हो रहा है। जम्मू में नगरोटा सीट पर वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुकी है। जानकारी मिल रही है कि दोनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है मतदाता दिल खोलकर अपने पसंदीदा नेता को वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं पंजाब केसरी की टीम माइग्रेंट बडगाम के पुलिंग स्टेशन पर पहुंची और वहां पर जो है बिल्कुल शांतिपूर्ण से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और अपने प्रिय नेता को वोट कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
