J&K: जेल में कैद MP Engineer Rashid पर हमला !
Sunday, Sep 07, 2025-04:40 PM (IST)

जम्मू डेस्क : आतंकी फंडिंग मामले जेल में बंद बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। इंजीनियर राशिद ने आरोप लगाया है कि जेल में उनको शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर हमला किया गया है। जिस पर अवामी इतिहाद पार्टी ने इंजीनियर राशिद को लेकर चिंता जताई है। पार्टी ने कहा है कि जेल में उनके साथ जो हो रहा है, वो बेहद गंभीर और परेशान करने वाला है।
बता दें कि राशिद के वकील, एडवोकेट जावेद हुब्बी, हाल ही में उनसे जेल में मिलने गए थे। वहां इंजीनियर राशिद ने बताया कि तिहाड़ जेल में कश्मीरी कैदियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन कुछ ऐसे लोगों को उनके बैरक में भेजता है, जो झगड़ा करते हैं और माहौल खराब करते हैं।
राशिद ने बताया कि एक बार कुछ कैदियों ने उन पर जेल का भारी गेट गिरा दिया, जिससे वे गिर गए। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें गम्भीर चोट लग सकती थी। वकील हुब्बी ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से जानबूझकर किया गया और ये किसी चमत्कार से कम नहीं कि वह बच गए।
इंजीनियर राशिद का कहना है कि उन्हें कश्मीरी कैदियों के साथ अलग तरह का टारगेट बनाया जा रहा है और इसमें जेल के कुछ गैंगस्टर भी शामिल हैं, जो इन हमलों में मदद करते हैं। पार्टी ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच हो और इंजीनियर राशिद समेत सभी कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि राशिद (58) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने 2017 के एक आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। वह 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला से उमर अब्दुल्ला को हराया था। उन पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादी समूहों को फंडिंग करने का आरोप है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here