J&K विधानसभा अपडेट: किसानों की परेशानियों पर Assembly में उठा सवाल, समाधान की मांग
Monday, Oct 27, 2025-04:20 PM (IST)
श्रीनगर ( उदय ) : आज तीन दिन के बाद आज सुबह विधान सभा का फिर से सत्र शुरू हुआ, जिसमें सांबा से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुजीत सिंह सलाथिया ने विधानसभा में ग्रामीणों को बैंक से पैसा निकालने में आ रही दिक्कतों को लेकर गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि लैंड डेवलपमेंट बैंक, जिसे अब एस्कॉर्ट बैंक कहा जाता है, किसानों को जमीन विकास के लिए लोन देता था और किसानों ने इसमें अपनी जमा-पूंजी रखी थी। लेकिन RBI नियमों का उल्लंघन कर बैंक से राशि ट्रांसफर कर दी गई, जिससे किसानों को लगभग 200 करोड़ रुपए वापस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर किसानों की समस्या दूर करने की मांग की और 'पंजाब केसरी' से इस मुद्दे पर विशेष बातचीत की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
