J&K विधान सभा चुनाव: पुलिस प्रशासन सतर्क, katra में निकाला गया मार्च पास्ट
Saturday, Sep 07, 2024-03:49 PM (IST)
            
            कटड़ा ( अमित ) : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कटड़ा में संजुक्त रूप से मार्च पास्ट निकला गया। जिसमें संजुक्त रूप से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ 6 बटालियन व सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से भाग लिया गया।
ये भी पढ़ें ः दुखद : School जा रहे छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा
यह मार्च पास मूख्य चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, काउंटर नो 2 से होते हुए, पेंथल मांर्ग, जम्मू मांर्ग, रेलवे मांर्ग से होकर वापस मुख्य चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर पुलिस ,सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। इस मार्च के दौरान कस्बे में सुरक्षा की हर त्रुटि को गंभीरता से खंगाला गया और जरूरी पहलुओं पर चर्चा भी की गई।
 
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
