J-K विस चुनाव : 105 वर्ष के बुजुर्ग ने कायम की मिसाल, Polling Booth पर जाकर किया मतदान

Tuesday, Oct 01, 2024-03:49 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : आज जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस मतदान में महिलाएं, बुजुर्ग व नौजवान सभी अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उसी के चलते आज 105 साल से अधिक की आयु के बुजुर्ग अवतार सिंह दूसरों के लिए मिसाल बने हैं। इतने बुजुर्ग होने के बावजूद भी उन्होंने बूथ पर जाकर मतदान किया है। 'पंजाब केसरी' द्वारा उसने बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से वोट करने वहां गए, जिस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। 

ये भी पढ़ेंः  J-K चुनाव LIVE : दोपहर 1 बजे तक 44.08 % हुई Voting, सांसद इंजीनियर राशिद जनता से की ये अपील

'पंजाब केसरी' ने उनके बेटे से भी बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग चाहते हैं कि उन्हें ऐसी सरकार मिले जो जनता के भले के कार्य करे, युवाओं को नौकरियां दें, उन्हें कामकाज मिले व लोगों के काम होने चाहिए। उन्होंने जनता को संदेश देते हुए कहा कि यदि 105 के बुजुर्ग वोट डालने जा सकते हैं तो बाकी क्यों नहीं जा सकते। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि वे अपने घरों से बाहर निकले और बढ़-चढ़कर अपने वोट का इस्तेमाल करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News