J&K : जम्मू कश्मीर में फिर से अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

Saturday, Aug 30, 2025-12:00 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (तनवीर)  : मौसम विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है। जानकारी अनुसार खराब मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अगले 12 घंटों में जम्मू, कठुआ, राजौरी, रियासी, डोडा, सांबा और उधमपुर के कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा के कारण अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने (shooting stones) का खतरा है। जिसके चलते लोगों को सलाह दी जाती है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित टीसीयू (ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट) श्रीनगर/रामबन/जम्मू से सड़कों की स्थिति की पुष्टि करें और सड़कों की ताज़ा जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज से प्राप्त करें।

वहीं ताजा मौसम पूर्वानुमान तथा हाल ही में हुए बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की घटनाओं को देखते हुए, जिनसे तवी, चिनाब तथा विभिन्न नालों के किनारे कई स्थानों पर बड़े या छोटे स्तर पर क्षति हुई है, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें और मौसम में सुधार होने तक नदियों, झरनों और नालों सहित किसी भी जल निकाय के आसपास या उसके अंदर जाने से बचें। इसके अलावा, निचले इलाकों तथा बड़े जल निकायों के पास रहने वाले लोगों को विशेष सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में अग्रिम निकासी (evacuation) के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है।किसी भी आपात स्थिति में कृपया 112 अथवा निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करें।
 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News