J&K: सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, LG Sinha ने 2 को किया बर्खास्त
Friday, Aug 22, 2025-01:44 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को दो सरकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की है। बता दें कि इन कर्मचारियों को आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के चलते सेवा से बर्खास्त किया गया है।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की पहचान कुपवाड़ा के करनाह में तैनात शिक्षक खुर्शीद अहमद राठेर और कुपवाड़ा के केरन स्थित भेड़पालन विभाग में सहायक पशुपालक सियाद अहमद खान के रूप में हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते पाए गए हैं। कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने से पहले संगठन के साथ उनके संबंधों को साबित करने वाले सबूत इकट्ठा किए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here