J&K: आर्मी कैंप में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलीं सेना की 5 बैरकें
Saturday, Jan 03, 2026-08:08 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर (रितेश) : उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सादना सैक्टर में स्थित एक आर्मी कैम्प में बीती देर रात आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में कैम्प की कई लकड़ी की बैरकें आग की चपेट में आकर राख हो गईं। फायर एंड इमरजैंसी सर्विसेज चौकीबल के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की यह घटना आधी रात के बाद हुई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग से 5 बैरकें प्रभावित हुई हैं। ये बैरकें लकड़ी की बनी हुई थीं और उनकी छतें जी.सी.आई. शीट की थीं, जिस कारण आग तेजी से फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
