डोडा में दहशतगर्द होने की सूचना, सुरक्षाबलों ने चलाया Search Operation

6/14/2024 4:02:27 PM

डोडा ( बिलाल बानी ) : डोडा के छत्रगला और कोटा टॉप पर हुए आतंकी हमले के बाद आज का सर्च ऑप्शन डोडा जिले के परमाज इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि डोडा जिले में चार आतंकी मौजूद हैं और हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सुबह आतंकियों का स्कैच भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि परमाज इलाके डोडा में दो संदिग्ध लोग देखे गए हैं, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस एसओजी राष्ट्रीय राइफल्स परमाज गांव कोर्डन ले गई है और उन दो संदिग्धों को खोजने के लिए पूरी कोशिश जारी है। बाद में पूरी तलाशी के बाद इस ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।

ये भी पढे़ंः  Jammu Kashmir: मचैल धाम के खुले कपाट, इस दिन से शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News