‘Operation Sindoor’ के बाद CM Omar की पाकिस्तान को सलाह, पढ़ें...

Wednesday, May 07, 2025-04:53 PM (IST)

जम्मू डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि  जो भी हालात बने हैं वे लेकिन पाकिस्तान की वजह से है, पहले उसे अपनी बंदूकें शांत करनी होंगी। क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, न कि किसी आम नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठानों को। लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तान अब नागरिक इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है, जो गलत है।

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबर :  Operation Sindoor के बाद PM Modi का पहला बयान आया सामने...

साथ ही मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि सुरक्षा बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों की तलाश में सावधानी बरतनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए ताकि इस प्रक्रिया में किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे। अब्दुल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम सभी स्थिति को समझते हैं और इसमें समय लगेगा। हम न तो स्थिति से इंकार कर सकते हैं और न ही इस पर आंखें मूंद सकते हैं। लेकिन, हमें यह भी देखना होगा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के हमारे प्रयासों में किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News