J&K के इस इलाके में 3 से 4 आतंकियों की छिपे होने की सूचना, तलाशी अभियान जारी

Thursday, Aug 08, 2024-01:42 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ): जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। आए दिन केंद्र शासित प्रदेश में आतंकियों के देखे जाने की खबरें सामने आती रही हैं। रियासी आतंकी हमले के बाद से सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए हर तरफ सर्च अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में बीते मंगलवार को उधमपुर के बसंतगढ़ में हमले के बाद सुरक्षाकर्मी सर्च अभियान चला रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः J&K के इस इलाके में सख्त Order हुए जारी, उल्लंघन किया तो होगी बड़ी कार्रवाई

बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों के साथ हुआ, इस बीच दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था, जिसके बाद से ही सुरक्षाकर्मी उनकी तलाश में जुटे हैं। इसी बीच उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी रईस भट्ट ने भी कहा है कि यह कठुआ और उधमपुर की सीमा पर आतंकियों को देखा गया, जिसके बाद से सुरक्षा बल उनको तलाश रहे हैं लेकिन आतंकी घने जंगल और खराब मौसम का फायदा उठा रहे हैं जिसके कारण सुरक्षा बलों को आतंकियों को ढूंढने में समय लग रहा है। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News