Vande Bharat सहित चलेंगी 3 स्पैशल Trains, पढे़ं Route व Schedule की जानकारी
Friday, May 09, 2025-12:15 PM (IST)

जम्मू डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते रेलवे ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में 3 स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पाकिस्तान द्वारा किए बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। रेलवे ने घोषणा की है कि जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह फैसला क्षेत्र में हाल ही में हुए हमलों और उसके बाद नागरिकों की बढ़ती आवाजाही तथा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जानें क्या रहेगा Trains का Schedule
1. ट्रेन संख्या 04612 सुबह 10:45 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रास्ते में पठानकोट स्टेशन पर रुकेगी।
2. ट्रेन उधमपुर से चलेगी, जो जम्मू और पठानकोट कैंट के रास्ते होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे उधमपुर से चलेगी और लगभग 1:45 बजे जम्मू से रवाना होगी।
3. तीसरी विशेष ट्रेन में 20 कोच वाली वंदे भारत है, जो पूरी तरह आरक्षित होगी, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here