LoC पर इंसानियत की मिसाल, भारत ने पाक नागरिक का शव सौंपा

Saturday, Aug 02, 2025-10:12 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को एक दुर्लभ मानवीय कदम के तहत भारतीय अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक का शव पाकिस्तान को सौंपा। यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के करनाह सेक्टर में एलओसी के टिटवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर शाम 6 बजे पूरी सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी में की गई।

शव 20 जुलाई को केरन इलाके में किशनगंगा नदी के किनारे मिला था, जो पहले अज्ञात था। कानूनी प्रक्रिया (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194) पूरी करने के बाद, शव को स्थानीय औकाफ कमेटी द्वारा दफनाया गया था, क्योंकि उस समय तक कोई परिजन सामने नहीं आया था।

PunjabKesari

कुछ दिन बाद, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारत से संपर्क कर बताया कि शव एक पाकिस्तानी नागरिक का है और उसे वापस करने की मांग की। इसके बाद, कुपवाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट ने BNSS की धारा 196 के तहत शव को कब्र से निकालने (उत्खनन) का आदेश दिया, ताकि पहचान की पुष्टि और सम्मानजनक तरीके से शव सौंपा जा सके।

शव को केरन से टिटवाल लाया गया और वहां भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी उप-मंडल अधिकारी करनाह ज़फ़र अहमद लोन, तहसीलदार मोहम्मद अमीन भट, और केरन व करनाह पुलिस थानों के एसएचओ ने की। डॉक्टरों और स्थानीय मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में पूरी कानूनी और मानवीय प्रक्रिया का पालन किया गया।

सेना के बीच आपसी तालमेल और संपर्क के जरिए यह कार्य पूरा किया गया, जिससे यह दिखा कि दोनों देश कठिन हालात में भी इंसानियत और सम्मान को प्राथमिकता दे सकते हैं। इस घटना को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रतिक्रिया का इंतजार है। यह पहल इस बात का प्रतीक है कि सीमा पार के रिश्ते चाहे जैसे भी हों, मानवता और सम्मान हमेशा ज़िंदा रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News