Jammu : शव लेकर जा रही एम्बुलैंस हादसे का शिकार, मची चीख-पुकार
Saturday, Jul 26, 2025-05:38 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल से शव लेकर ऊधमपुर जा रही एम्बुलैंस की ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में एम्बुलैंस चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार नगरोटा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार जगती के समीप यह दुर्घटना घटी। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से एम्बुलैंस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। एम्बुलैंस में शव को ऊधमपुर ले जाया जा रहा था। शव के साथ वाहन में मृतक के परिजन भी मौजूद थे। दुर्घटना में चालक सहित 3 लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में पहुंचाया गया। उपचाराधीनों की पहचान चालक शौबिन कुमार (38) पुत्र अंग्रेज चंद निवासी महेशपुरा, बख्शी नगर, जोगिन्द्र सिंह (22) निवासी क्रिमची, ऊधमपुर व हरजीत सिंह (32) पुत्र घूनीचंद निवासी जसरकोट, ऊधमपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Sleeper में होंगे कितने कोच ? Train में होंगी क्या-क्या खूबियां, पढ़ें Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here