Jammu में उड़ीसा का युवक गिरफ्तार... बड़े Network में शामिल होने की आशंका, जांच शुरू

Monday, Jul 21, 2025-02:51 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर )  :   जानीपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ सहित उड़ीसा के 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ समय से जम्मू में रह रहा था। आरोपी की पहचान आकाश पुत्र कवि राज, निवासी नयागढ़ थाना क्षेत्र, जिला नयागढ़, उड़ीसा के रूप में हुई है। फिलहाल वह जम्मू के अपर रूप नगर, सेक्टर-4 स्थित मकान संख्या 156 में रह रहा था। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu में कभी भी आ सकती है बड़ी आफत... प्रशासन ने जारी किया High Alert

आरोपी को पुलिस उपनिरीक्षक शीतल राजपूत के नेतृत्व में Sgct जमीर सिंह, Sgct लोकेश और SP राहुल शर्मा के साथ एक गश्ती दल ने लक्कड़ मंडी डिपो के पास रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 2 किलो 316 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ जब्त किया गया।  यह सफल अभियान एसडीपीओ सिटी वेस्ट की देखरेख में चलाया गया है।
 
थाना प्रभारी विक्रम शर्मा की देखरेख में जानीपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है और आरोपी के नेटवर्क और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News