Breaking: जम्मू-कश्मीर में गश्त के दौरान बड़ा हादसा, सेना का 1 जवान शहीद, 2 घायल
Friday, Jul 25, 2025-04:29 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में गुरुवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार इस विस्फोट की चपेट में आने से एक सैनिक के शहीद होने और 2 अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है। यह हादसा उस समय हुआ जब सुरक्षाबल क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवान कृष्णाघाटी सेक्टर में अपनी अग्रिम चौकी के पास रोज की गश्त कर रहे थे इसी बीच एक जवान का पांव बारूदी सुरंग पर आ गया जिससे जोरदार धमाके के बाद गश्त कर रहे 3 जवान उसकी चपेट में आ गए। धमाके की आवाज सुन आस-पास के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु सैन्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर अग्निवीर जवान ललित कुमार को शहीद घोषित कर दिया गया जबकि दो अन्य घायलों नायब सूबेदार हरीराम तथा हवलदार गजेन्द्र सिंह को प्रथम उपचार प्रदान करने के बाद बेहतर उपचार हेतु कमांड अस्पताल भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here