Breaking: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां
Thursday, Jul 24, 2025-07:55 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू के सतवारी थाना क्षेत्र के मंडल इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक छोटी टीम कुछ संदिग्ध नशा तस्करों का पीछा कर रही थी, तभी नशा तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान क्रॉस-फायरिंग में एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) जम्मू में भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग में शामिल लोग कौन थे और घायल व्यक्ति की पहचान क्या है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here