Poonch की बड़ी दुकानों में वारदात, CCTV में कैद घटनाएं
Thursday, Apr 03, 2025-05:57 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले के सुरनकोट तहसील मुख्यालय पर एक चौंकाने वाली घटना पेश आई, जब बेखोफ चोरों ने एक ही रात में कई दुकानों को निशाना बनाया है। इस वारदात में जियो ऑफिस, मोबाइल स्टोर और एक करियाना स्टोर समेत छह दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस चोरी ने स्थानीय व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ेंः GREATER KAILASH डिकैती मामला : पुलिस ने सुलझाई गुत्थी... हुए बड़े खुलासे
दुकानदारों और व्यापार मंडल ने सुरक्षा उपायों की मांग की है। वहीं चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। व्यापार मंडल सुरनकोट के प्रधान अजहर मिन्हास का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से सुरनकोट में चोरियों पर रोक लगी थी। लेकिन आज रात को डेढ़ से दो बजे के बीच छह दुकानों में चोरी ने हम व्योपारियों को हिला दिया है। दुकानदारों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर कैलाश डिकैती मामले में 3 गिरफ्तार, लाखों का सोना बरामद, देखें तस्वीरें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here