Breaking : Poonch में बड़ा हादसा, 1 बच्चे की मौ*त कई घायल
Monday, Mar 31, 2025-07:22 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले की मंडी तहसील के पर्यटन स्थल नेड़ियां में आज देर शाम को एक टाटा मोबाइल गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिससे वाहन में सवार एक बच्चे की मौत गई। जबकि वाहन चालक और पांच बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उप जिला अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। जहां से चालक और चार बच्चों को पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में मारे गए बच्चे की पैहचान 12 वर्षीय मोहम्मद तोफीक पुत्र मोहम्मद मुश्ताक निवासी गगरियां के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः J&K : अब... महिलाओं का सफर होगा आसान, कल से शुरू हो रही यह सुविधा
जबकि 6 घायलों की पहचान 14 वर्षीय दाउद पुत्र मोहम्मद अशरफ निवासी गगरियां, 26 वर्षीय मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल अहद निवासी गगरियां चालक, 12 वर्षीय मोहम्मद हाफिज पुत्र मोहम्मद शबीर निवासी गगरियां, 10 वर्षीय फरजान अहमद पुत्र शबीर अहमद निवासी गगरियां, 5 वार्षीय इरफान अहमद पुत्र मोहम्मद इब्राहीम निवासी गगरियां और 18 वर्षीय इम्तियाज अहमद पुत्र मोहम्मद अब्रीअम निवासी गगरियां के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में बदला Schools का समय, शिक्षा निदेशक ने दिए Orders
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here