माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे LG सिन्हा, नई सुविधा का किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं को होगा लाभ

Monday, Aug 12, 2024-10:43 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मुख्य भवन में एक नई ‘यज्ञशाला' का उद्घाटन भी किया।

यह भी पढ़ें :  जल्द होगा आतंकियों का सफाया, DGP जम्मू-कश्मीर ने दिए ये संकेत

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उप-राज्यपाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान जम्मू-कश्मीर की शांति, समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यज्ञशाला भवन का निर्माण धार्मिक रीति विवाजों को बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित यज्ञशाला मुख्य भवन के अटका क्षेत्र के नीचे पुराने स्नान घाट के पास स्थित है जिसमें 1600 वर्ग फुट में फैले 5 हवन कुंड हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यज्ञशाला के निर्माण से श्रद्धालुओं के 10 समूह एक साथ ‘हवन पूजन' कर सकेंगे जबकि पहले 3 समूह ही हवन कर पाते थे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News