बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, LG मनोज सिन्हा ने जताया आभार

Thursday, Jul 31, 2025-03:33 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (उदय): इस साल अमरनाथ यात्रा बहुत ही सफल और शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। बाबा अमरनाथ की कृपा से अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय से दी गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उपराज्यपाल ने एक पोस्ट में लिखा कि "बाबा अमरनाथ असंभव को भी संभव कर देते हैं। उनकी कृपा से अमरनाथ यात्रा ने इस बार 4 लाख श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार कर लिया है। मैं भगवान शिव को नमन करता हूं और सभी अधिकारियों व सेवकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा को भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बनाया।"

हर साल अमरनाथ यात्रा में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। यह यात्रा जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ों में स्थित अमरनाथ गुफा तक जाती है, जहां बर्फ से स्वयं बनने वाला शिवलिंग होता है।

हर साल की तरह इस साल भी यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और ठहरने की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं का जोश और प्रशासन की मेहनत के कारण अमरनाथ यात्रा हर साल और भी बेहतर होती जा रही है। अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थों में मानी जाती है और भक्तों के लिए यह आस्था और भक्ति से भरा अनुभव होता है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News