J&K: शिक्षा विभाग की सख्त चेतावनी, जिले के सभी स्कूलों को अहम निर्देश जारी
Friday, Nov 07, 2025-04:22 PM (IST)
राजौरी (शिवम): मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी ने जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को एक अहम परिपत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों का रिकॉर्ड पारदर्शिता और तत्परता के साथ अपडेट करें।
परिपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जब भी किसी छात्र को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी किया जाए, तो उसी समय उसका पूरा रिकॉर्ड ड्रॉपबॉक्स में अपलोड किया जाना अनिवार्य है, ताकि अगले विद्यालय को छात्र से संबंधित आवश्यक जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
सीईओ राजौरी ने बताया कि यह देखा गया है कि कई सरकारी और निजी स्कूल टीसी तो जारी कर देते हैं, लेकिन छात्र का डेटा ड्रॉपबॉक्स में अपलोड नहीं करते। ऐसे में अगले संस्थान को छात्र की जानकारी और पूर्व रिकॉर्ड प्राप्त करने में कठिनाई होती है। इस तरह की लापरवाही शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और सुचारू कार्यप्रणाली में बाधा उत्पन्न करती है।
उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों की जिम्मेदारी है कि टीसी जारी करने के तुरंत बाद संबंधित छात्र का पूरा डेटा ड्रॉपबॉक्स में अपलोड करें। किसी भी संस्था को यह अधिकार नहीं है कि वह छात्र का डेटा अपने पास रोककर रखे। सीईओ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी संस्था द्वारा इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित प्रधानाचार्य या स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने इस कदम को छात्रों के रिकॉर्ड को अद्यतन रखने और स्कूलों के बीच डेटा ट्रांसफर की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया है। इससे न केवल छात्रों को नए स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सुविधा होगी, बल्कि विभागीय निगरानी भी अधिक प्रभावी बन सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
