Jammu Kashmir के इस इलाके में होता है Illegal काम, रात के अंधेरे में देते हैं अंजाम

Tuesday, Mar 18, 2025-01:04 PM (IST)

शोपियां(मीर आफताब): एक तरफ जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी दावा कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। हालांकि केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां रात के अंधेरे में इन अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चुनौती दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Breaking : जरा ध्यान दें! Landslide के चलते बंद हुआ Srinagar का यह Main Road

यही कारण है कि शोपियां जिले के नागबल और आसपास के इलाकों के निवासियों ने मशीनों का उपयोग करके रामबी आरा नाले से रेत और बजरी के अवैध निष्कर्षण के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बड़े पैमाने पर खनन के लिए भारी मशीनरी का उपयोग कर रहे हैं, जबकि स्थानीय श्रमिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Fire Department के कर्मियों पर Jammu Police ने बरसाए डंडे, जानें क्यों

प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए स्थानीय मजदूरों को रेत और बजरी निकालने की कानूनी अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्या वे यहां काम करके अपना जीवन यावन नहीं कर सकते? क्या वे यहां के निवासी नहीं हैं? उन्होंने मांग की है कि सरकार जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद उन्हें कानूनी तौर पर यह काम करने की अनुमति दे ताकि वे इस नाले से रेत-बजरी निकालकर जिस तरह सदियों से करते आए हैं, उसी तरह यह काम कर सकें। इसे उसी तरह से किया जाए।

यह भी पढ़ेंः आपके भी पैसे हो जाएंगे Double, इस Scheme में कर लें जल्दी से Invest

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News