ईंट-भट्टे की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार, Police ने 8 को किया गिरफ्तार

Saturday, Aug 10, 2024-01:43 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने तनवीर अहमद के स्वामित्व वाले ईंट-भट्टे पर नियमित निरीक्षण के दौरान इसके उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के साथ बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की।

ये भी पढे़ं : Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले इन अधिकारियों का हो सकता है तबादला, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस के बयान में कहा गया है कि मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13,600 रुपए की नकदी भी जब्त की गई, जो शराब की बिक्री से प्राप्त आय थी। संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच जारी है।

ये  भी पढे़ंः  Rain Alet: जम्मू-कश्मीर में होगी भारी बारिश, विभाग ने अचानक बाढ़ व भूस्खलन की दी चेतावनी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News