Jammu: जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अनदेखी पड़ी भारी, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Thursday, Jan 22, 2026-07:16 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जिला मजिस्ट्रेट जम्मू द्वारा जारी किरायेदार सत्यापन आदेशों का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना आर.एस.पुरा ने तीन मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को थाना आर.एस.पुरा को सूचना मिली थी कि कुछ मकान मालिकों ने बिना अनिवार्य पुलिस सत्यापन कराए बाहरी राज्यों से आए किरायेदारों को अपनी झुग्गियों में ठहराया हुआ है। यह कृत्य जिला मजिस्ट्रेट जम्मू के स्पष्ट निर्देशों का सीधा उल्लंघन है, जिनके तहत किसी भी किरायेदार को रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी हुकूमत राज पुत्र राम चंद, निवासी रंगपुर सधरे, तहसील सुचेतगढ़, जिला जम्मू; कमल सिंह पुत्र करनैल चंद, निवासी फ्लोरा, तहसील सुचेतगढ़; तथा राज कुमार पुत्र सीता राम, निवासी रंगपुर बस्ती, तहसील सुचेतगढ़, जिला जम्मू ने अपनी झुग्गियों को यूटी से बाहर के कई किरायेदारों को किराए पर दिया था, लेकिन उनके सत्यापन से संबंधित कोई भी विवरण पुलिस स्टेशन में जमा नहीं कराया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना आर.एस.पुरा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है। जिला पुलिस जम्मू ने आम जनता से एक बार फिर अपील की है कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किरायेदार सत्यापन संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस जम्मू नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
