J&K: नशा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
Saturday, Oct 25, 2025-04:24 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश): अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस चौकी चडवाल की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध देसी शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसएसपी कठुआ, मोहिता शर्मा के दिशा-निर्देशन में की गई।
चौकी प्रभारी चडवाल, पीएसआई शुभम शर्मा के नेतृत्व में तांडा क्षेत्र के केडीबी ईंट भट्ठा के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया गया था। नाका चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 10 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान अवतार सिंह, पुत्र छज्जा सिंह, निवासी तांडा, तहसील मढीन, जिला कठुआ के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर शराब की खेप जब्त की और एफआईआर नंबर 197/2025, धारा 48(ए) आबकारी अधिनियम के तहत थाना राजबाग में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे और अवैध कारोबार से मुक्त किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
