Kishtwar Encounter : सुरक्षाबलों का बड़ा Operation, हथियारों की खेप बरामद
Sunday, Apr 13, 2025-02:10 PM (IST)

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से आतंकियों से हथियार बरामदगी का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक शनिवार को जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए है। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
मौके से सुरक्षाबलों ने आतंकियों से एक M4 राइफल (65 गोलियों के साथ) , दो AK-47 राइफलें (56 गोलियों साथ) और ग्यारह मैगजीन बरामद किए हैं। इसी के साथ घटनास्थल से टोपी, दवाइयां और फर्स्ट एड किट मिले हैं। आपको बता दे बरामद की गई दवाइयों पर पाकिस्तान और लाहौर का पता लिखा था।
इस बरामदगी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।