Kathua Encounter में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, सर्च ऑपरेशन दौरान मिले ये सबूत

Tuesday, Apr 01, 2025-01:15 PM (IST)

कठुआ: जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4 जवानों को शहीद करने वाले आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए सुरक्षाबलों का बड़े पैमाने पर सर्च ऑप्रेशन जारी है। 3 बंदूकधारी संदिग्धों द्वारा एक घर में घुसकर खाना मांगने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने देर रात से ही एरिया को कॉर्डन ऑफ कर लिया था। रात भर सुरक्षाबल सुफैन के अलावा आसपास के पहाड़ी इलाकों जखोल, जुथाना, दरब्बड़ में अलर्ट पर थे।

यह भी पढ़ेंः Kathua Breaking : 9 दिनों में कठुआ में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने सील किया पूरा इलाका

सोमवार सूर्य की पहली किरण के साथ ही सर्च ऑप्रेशन को शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों को वह रूट दिखाया जिस रूट से संदिग्ध आए थे। सर्च करने पर सुरक्षाबलों को वहां पर कुछ जूतों के निशान भी मिले हैं जिसके चलते सुरक्षा एजैंसियां उनकी भी जांच पड़ताल कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में एक बार फिर धधक रहा जंगल, आग बुझाने में जुटा वन विभाग

खबर लिखे जाने तक यानि अंधेरा शुरू होने तक सुरक्षाबलों को कुछ नहीं मिला था। बुलंद हौसलों के साथ सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। उधर, बार-बार इस इलाके में संदिग्धों की सूचना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ेंः Kathua को लगी आतंकियों की नजर, अब इस इलाके में मचा हड़कंप

हीरानगर सैक्टर में बी.एस.एफ. ने की टनल चैकिंग एक्सरसाइज

वहीं जिला कठुआ के हीरानगर सैक्टर में बी.एस.एफ. ने विशेष तौर पर टनल चैकिंग एक्सरसाइज की। बो.ओ.पी. बोविया और गुरनाम के अंतर्गत क्षेत्र में बी.एस.एफ. के सहायक कमांडैंट की अगुवाई में 40 से ज्यादा बी.एस.एफ. के लोगों ने जांच पड़ताल की। दो चरणों में की गई पड़ताल में भी किसी तरह की टनल जांच टीम को नहीं मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News