Udhampur Encounter: इस इलाके में आतंकियों ने शरण लेने के दौरान किसे की Whatsapp Call, जानें नया Update

Thursday, Apr 10, 2025-11:42 AM (IST)

उधमपुर: हाल ही में उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ जैश के आतंकियों के साथ हुई है।

यह भी पढ़ेंः हाल ही में क्रास बॉर्डर फायरिंग के बाद फिर आमने सामने होंगे India-Pakistan

वहीं बड़ी सूचना मिल रही है कि जैश के तीन आतंकी बसंतगढ़ में एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर 3.5 घंटे तक रुके थे। वहीं इस बात की जानकारी देते व्यक्ति ने बताया कि आतंकी युवा हैं और उनकी उम्र 20 के आसपास है। उन्होंने उर्दू में बात की लेकिन स्थानीय डोगरी भाषा भी उन्हें अच्छे से आती थी।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में पुलिस पार्टी पर Attack, सील किया गया इलाका

इसके बाद उसके फोन से उन्होंने अपने हैंडलर को व्हाट्सएप ऑडियो कॉल किया जिसमें कोड लैंग्वेज में बातचीत हुई। कॉल के बाद उन्होंने मोबाइल जब्त कर लिया लेकिन सिम कार्ड वापस कर दी। इसके बाद आतंकियों ने थोड़ा खाना खाया और बाकी अपने साथ ले गए। उन्होंने सभी दिशाओं में अलग-अलग रास्तों के बारे में पूछा।

यह भी पढ़ेंः कृप्या ध्यान दें! Indian Railways का बड़ा फैसला, Train Ticket को लेकर जारी हुए नए नियम

आगे आतंकी अपने साथ उसकी पतलून, बैग और छाता ले गए और किसी को न बताने के लिए कहा। पहले तो उसे लगा कि वे सेना के जवान हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे आतंकवादी हैं। बता दें कि यह घर हाल ही में हुई मुठभेड़ वाली जगह से 15-20 किलोमीटर की दूरी पर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News