Kathua Breaking : 9 दिनों में कठुआ में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने सील किया पूरा इलाका

Tuesday, Apr 01, 2025-12:39 PM (IST)

कठुआ(लोकेश): जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 9 दिनों के भीतर तीसरी बार मुठभेड़ हुई है। सोमवार रात पंजतीर्थी इलाके में शुरू हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी होने की खबर मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली और अभी तक तलाशी अभियान जारी है। पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजतीर्थी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर होने की खबर मिल रही है, लेकिन पुलिस और सेना की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में एक बार फिर धधक रहा जंगल, आग बुझाने में जुटा वन विभाग

सूत्रों के मुताबिक कठुआ जिले के रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए रातभर ऑपरेशन जारी रखा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कहा था कि अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता।

यह भी पढ़ेंः Kathua को लगी आतंकियों की नजर, अब इस इलाके में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि पिछले 9 दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर के सन्याल नर्सरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकवादी भागने में सफल रहे थे। वहीं 27 मार्च को कठुआ के जूथाना सुफेन इलाके में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अब 31 मार्च रात को फिर पंजतीर्थी में मुठभेड़ हुई। फिलहाल अभी गोलीबारी बंद है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News