J&K: सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज बस के साथ भीषण हादसा, पलों में मची चीख पुकार

Monday, Dec 29, 2025-03:36 PM (IST)

बिश्नाह (मुकेश): बिश्नाह में भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। बिश्नाह रिंग रोड के नो ग्रां गांव के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंजाब रोडवेज की एक बस की हाइड्रा क्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए, जबकि रिंग रोड पर काम कर रहे 2 कर्मचारी भी चपेट में आ गए। इनमें से एक कर्मचारी की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइड्रा क्रेन पर बैठकर काम कर रहे 2 लोग भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News