रिहायशी इमारत में आग का भयानक मंजर, सदमे में परिवार
Thursday, Mar 06, 2025-02:38 PM (IST)

भद्रून, डोडा ( पारुल दुबे ) : भद्रून गांव में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। एक दोमंजिला आवासीय मकान में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया है। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: MLA तारिगामी का Article- 370 पर बयान, कह दी बड़ी बात
आग में उनका पूरा आशियाना जलकर खाक हो गया, जिससे पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः सरकार कर रही करोड़ों खर्च... फिर भी सड़क का निर्माण अधूरा, लोग परेशान