Kishtwar हादसा: हर मिलने वाले श*व के साथ टूट रही उम्मीद... फिर भी इंतज़ार कायम, अपनों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं कई परिवार
Monday, Aug 18, 2025-12:39 PM (IST)

किश्तवाड़ ( अजय ) : किश्तवाड़ जिले के पाडर चशोती में 14 अगस्त को बादल फटने के कारण मची तबाही के बाद शुरू हुआ बचाव अभियान चौथे दिन भी जारी रहा जिस दौरान 2 शव बचाव दल ने मलबे के नीचे से निकाले, जिन्हें अठोली में आवश्यक करवाइयों के बाद जम्मू के राजकीय मैडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इसके साथ ही इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 60 के पार हो चुकी है जबकि अभी भी 80 के करीब यात्री और स्थानीय लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबे और चट्टानों के नीचे दफन कई ज़िंदगियां अब भी खोजी जा रही हैं। पांच दिन बीत जाने के बाद भी कई परिवार अपने अपनों के लौटने की आस लगाए बैठे हैं।
आज भी दिन भर एन.डी.आर.एफ., भारतीय सेना, एस.डी.आर.एफ., बी.आर.ओ. और स्थानीय लोग मलबे के नीचे शवों और लापता लोगों को तलाशते रहे। बादल फटने के कारण नीचे गिरी चट्टानों को काटने का काम भी तेजी से चल रहा है ताकि इसके नीचे मलबे को खंगाल जा सके।
सभी श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग और विभिन्न ठिकानों से उनके घरों पर भेज दिया गया है। फिलहाल चशोती और गुलाबगढ़ में सिर्फ वॉलंटियर और उन लोगों के परिजन हैं जो इस हादसे में लापता हैं। त्रासदी के बाद जहां 115 लोगों को घायल अवस्था में निकला गया वहीं कठिन परिस्थितियों के बावजूद हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि लापता लोगों की को ढूंढा जाए जिसके लिए जिला के आला अधिकारी व स्थानीय विधायक खुद वहां पर बैठे हैं।
प्रभावित क्षेत्र में पहुंची सेवा भारती
बादल फटने के बाद चशोती पाडर में पैदा हुई चुनौती का सामना करने में जहां सरकारी अमला सक्रिय है वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं। इसी प्रकार से सेवा भारती जम्मू-कश्मीर भी पिछले 4 दिनों से त्रासदी में अपना योगदान देते हुए जहां पाडर, किश्तवाड़, डोडा और जम्मू में स्वास्थ्य सेवाएं देती नजर आईं और कार्यकर्ता पीड़ितों के आंसू पोंछते दिखे। वहीं पिछले 4 दिनों से चशोती में विशेष काऊंटर स्थापित कर यात्रा में फंसे लोगों और राहत कार्य में जुटे लोगों के लिए लंगर लगाकर सेवा दे रही है। इसके साथ ही अपने माध्यम से समाज द्वारा भेजी गई राहत सामग्री प्रभावितों तक पहुंचाने में मदद कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here