Srinagar में भयानक हादसा, आग का गोला बनीं 4  रिहायशें...मची भगदड़

Wednesday, Jan 08, 2025-01:28 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर के हजरतबल इलाके में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें कम से कम चार रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आग एक मकान से शुरू हुई और जल्दी ही तीन पड़ोसी मकानों में फैल गई। आपातकालीन और अग्निशमन सेवा विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि मेहराज अहमद शकसाज और परवेज अहमद भट के स्वामित्व वाले दो मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दो अन्य मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों की मदद की। आग के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News