श्रीनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 10 Flights कैंसिल, पढ़ें पूरी जानकारी

Friday, Dec 05, 2025-12:14 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब )  : फ्लाइट शेड्यूल पर असर डालने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच, आज श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की 18 शेड्यूल फ्लाइट्स में से 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। यह जानकारी ऑफिशियल्स ने दी है। उन्होंने बताया कि आज इंडिगो की 18 शेड्यूल फ्लाइट्स में से 10 कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि बाकी लेट हैं।

उन्होंने कहा, “हमें इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशन के लिए अलग-अलग सोर्स से कॉल आ रहे हैं। आज की 18 शेड्यूल फ्लाइट्स में से अब तक 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।”

ऑफिशियल्स ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो और जम्मू एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट कैंसिल कर दी गई थी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी एयरलाइंस के ओवरऑल ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा।

 फ्लाइट में ये रुकावटें इंडिगो के नए DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) सेफ्टी निर्देशों के तहत चल रहे कम्प्लायंस एडजस्टमेंट और क्रू की उपलब्धता की समस्याओं से जुड़ी हैं, जिसकी वजह से इस हफ्ते देश भर के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी हुई और कई फ्लाइट कैंसल हुईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News