जम्मू संभाग के सभी स्कूलों में छुट्टियां हुई Extend, जानें अब कब तक Schools रहेंगे बंद

Wednesday, Sep 03, 2025-05:34 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू संभाग के कई इलाकों लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और कई जगहों पर पानी भरने की स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है। आदेश के अनुसार, जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 5 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।

यह निर्णय छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि जहां भी संभव हो, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखी जाएं ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही राज्य में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद ही यह आदेश जारी किया गया है। निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू, डॉ. नदीम जावेद चौधरी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्कूल बंद रहने की अवधि में हालात पर लगातार नजर रखी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News