इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़का हिन्दू समाज, दी ये सख्त चेतावनी
Tuesday, Dec 10, 2024-05:45 PM (IST)
सांबा (अजय): पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा दिए गए बयान पर लोगों पर काफी रोष पाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व एक बीमारी है भड़काऊ बयान दिया था। इस बयान को लेकर मंगलवार को सांबा में विभिन्न संगठनों के लोगों और वकीलों के एक शिष्टमंडल ने एस.एस.पी सांबा से भेंट करके उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिन्दू समाज लोगों ने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती के घटिया ब्यान की निंदा करते हैं और यह बताना चाहते हैं कि आपके परिवार के 2 सदस्य मुख्यमंत्री रहे थे और वो कुछ हिंदुत्व का बिगाड़ नहीं पाए हैं और आप क्या बिगाड़ लोगे। उन्होंने कहा किसने अधिकार दिया है कि व भगवान श्री राम और हिंदू धर्म के खिलाफ जब मर्जी बोल दे।
हिन्दू समाज लोगों ने कहा कि इस पीडीपी पार्टी और नेताओं का वजूद पूरी तरह खत्म हो चुका है और सिर्फ अब सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे ब्यान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लोग सभी से प्यार करते हैं और अगर कोई हमारे धर्म के खिलाफ बोलेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो व चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here