Breaking News:आतंकियों के खात्मे के लिए Jammu में हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग शुरू
Saturday, Jul 20, 2024-04:30 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर ( रविंदर ) : जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को लेकर जहां केंद्र सरकार संजीदा है, वहीं सेना अध्यक्ष भी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी सी अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं, साथ ही बीएसएफ के अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं। जम्मू पुलिस हेडक्वार्टर में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक जारी है।
ये भी पढ़ेंः चिनाब पुल पर अब छुक-छुककर दौड़ेंगी ट्रेनें, इस दिन से शुरू हो रहा पहली Train का सफर
जम्मू संभाग को आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं इसी को लेकर जम्मू स्थित पुलिस मुख्यालय में सी जम्मू-कश्मीर पुलिस बीएसएफ सीआरपीएफ के सभी बड़े अधिकारी इस पर मंथन करेंगे। क्योंकि पाकिस्तान ने रणनीति बदलते हुए जम्मू संभाग को अपना निशाना बनाना शुरू किया है और इसके लिए प्रशिक्षित आतंकी सीमा पर भेज जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं। यह सभी प्रशिक्षित आतंकी पठान हैं और खैबर पख्तूना से उनको यहां भेजा गया है और यह हर तरह का आधुनिक हथियार चलाने में माहिर है। साथ ही उनके लिए पहाड़ों पर रहना और लंबा सफर तय करना उनकी रोजमर्रा में शामिल है। इसी को लेकर यहां मंथन किया जाएगा की किस प्रकार से जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया किया जा सके।