Jammu के कई इलाकों में हुई मुसलाधार बारिश, सड़कें हुई जलमग्न
Sunday, Jul 28, 2024-06:28 PM (IST)
जम्मू : मौसम विभाग द्वारा जताई गई बारिश की भविष्यवाणी के चलते रविवार सुबह तड़के जम्मू के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश हुई। बारिश सुबह 10 तक होती रही। बारिश के कारण सुबह के समय जम्मू शहर के कई इलाकों में सड़कें बारिश के पानी और निकासी न होने के कारण जगमगन हुईं। शहर के डोगरा चौक, विक्रम चौक, बाहू प्लाजा रोड, पनामा चौक, गांधी नगर के पाश इलाके ग्रीन बैल्ट पार्क, शास्त्री नगर, त्रिकुटा नगर, नरबाल, छन्नी हिम्मत, कुंजवानी, सतवारी व अन्य आस-पास के इलाकों में भी सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालाकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः JK Weather:Jammu में जमकर बरसेंगे बादल, वहीं Kashmir में हल्की बारिश की संभावना, पढ़ें Report
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अुनसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू में 64.4 मिमी, राजौरी में 64.4 मिमी, कटरा में 21.6 और कठुआ में 20.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव देखा गया। गर्मी व पारे में कुछ हद तक कमी पाई गई। ऐसे में लोगों ने सुहावने मौसम का जमकर मजा लिया। बीच-बीच में तेज हवाएं चलने से भी लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहावना होने के कारण शहर के बाजारों व पार्कों में लोगों की काफी हद तक चहल-पहल रही।