J&K: लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर करता था ठगी, पीड़ितों को मिला न्याय

Tuesday, Jul 29, 2025-10:01 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री नलिन प्रभात, IPS ने आज पुलिस स्टेशन नगरोटा में एक विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू पुलिस द्वारा ₹2.39 करोड़ के नौकरी घोटाले में पीड़ितों को ₹1.53 करोड़ की राशि वापस लौटाने के लिए किया गया था।

PunjabKesari

इस अवसर पर आईजीपी जम्मू जोन श्री बी.एस. टूटी, डीआईजी जीएसके रेंज श्री शिव कुमार शर्मा, और एसएसपी जम्मू श्री जोगिंदर सिंह (JKPS) भी उपस्थित रहे। सेना, सीआरपीएफ, नागरिक प्रशासन के अधिकारी, ज़ोनल SPs, सभी SDPOs और थाना प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

घोटाले की पूरी कहानी:

यह मामला हरप्रीत सिंह नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो खुद को सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर एमईएस, एसओडी और डीआडीओ जैसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्थाओं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ₹2.39 करोड़ की ठगी कर चुका था। 6 नवंबर 2024 को नगरोटा निवासी अरुण शर्मा की शिकायत पर इस मामले में FIR नंबर 293/2024 दर्ज की गई थी और अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने यह राशि एक डुप्लेक्स मकान की खरीद में इस्तेमाल की थी। पुलिस ने BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 107(5) के तहत कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश प्राप्त किया और उसे कार्यान्वित भी किया गया। आरोपी की ओर से स्वीकार की गई ₹1.53 करोड़ की राशि कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ितों को लौटाई गई।

पुलिस टीम ने SHO नगरोटा इंस्पेक्टर परवेज सज्जाद के नेतृत्व में इस मामले की तेजी से और प्रभावी जांच की। SDPO नगरोटा विनोद कुंडल, SP Rural बृजेश शर्मा और SSP जम्मू जोगिंदर सिंह ने इसकी निगरानी की। यह BNSS कानून के तहत जम्मू-कश्मीर में पहला मामला है, जिसमें पीड़ितों को धोखाधड़ी की राशि वापस मिली। अब तक 22 पीड़ितों में ₹1.53 करोड़ की राशि चेक के माध्यम से बांटी जा चुकी है। यह नया कानून पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

DGP का प्रेरणादायक संदेश:

कार्यक्रम में DGP श्री नलिन प्रभात ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य निर्दोष को न छूना और दोषियों को न बख्शना है। उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के ज़रिए पुलिस अब और अधिक पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण अपना रही है।

उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि हम क्यों बार-बार एक ही छले में फंस जाते हैं? हमें सतर्क रहना चाहिए। DGP ने यह भी कहा कि समाज अपराध के खिलाफ पहली रक्षा पंक्ति है और पुलिस का हर दिन एक परीक्षा होता है जिसमें उसे परिणाम देने होते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News