बाप रे बाप! कान की जगह कर दी Uterus की सर्जरी, सील हुआ इस Hospital का Operation Theater
Thursday, Feb 06, 2025-01:18 PM (IST)
सोपोर(मीर आफताब): ए.डी.सी. सोपोर शबीर अहमद रैना ने बताया कि कथित सर्जिकल लापरवाही के बाद अधिकारियों ने हकीम सनाउल्लाह प्राइवेट अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Illegal Mining पर चला पुलिस का डंडा, आरोपियों को दी यह सख्त Warning
जानकारी के अनुसार सोपोर के ए.डी.सी. शबीर अहमद रैना ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर एक मरीज के कान की सर्जरी होनी थी लेकिन डॉक्टर ने कथित तौर पर गर्भाशय (Uterus) निकाल दिया।
यह भी पढ़ेंः Rajouri Breaking : Quarantine Center में लोगों ने किया जमकर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर
स्वास्थ्य और जिला प्रशासन सहित सभी संबंधित विभाग घटना की जांच कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन और सर्जरी में शामिल डॉक्टरों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में 250 दुकानों पर लगे ताले, जानें वजह
उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें पूरी तरह से पता नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन मिले सबूतों के आधार पर उन्होंने ऑपरेशन थियेटर को सील करना जरूरी समझा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और डी.एच.ओ. मैडम उनके साथ हैं। उन्होंने इसे सील कर दिया है। वे लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं चाहते हैं और इस तरह की लापरवाही के मामलों में कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here