गुलमर्ग : 'जय जय शिव शंकर' गाने की शूटिंग वाले मंदिर में भयानक आग

Wednesday, Jun 05, 2024-04:33 PM (IST)

गुलमर्ग ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में एक पहाड़ी पर स्थित मंदिर में बुधवार सुबह आग लग गई, अधिकारियों ने यहां बताया कि भोर से पहले शिव मंदिर में आग लग गई, जिसे रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन मंदिर को नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसे कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है, जिसमें "आप की कसम" का हिट गाना 'जय जय शिव शंकर' भी शामिल हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News