Gold: दो हफ्तों में ₹8,600 का उछाल, आगे कहां तक जाएंगे दाम... एक्सपर्ट ने बताया सच
Wednesday, Dec 03, 2025-04:52 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कम करने की उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है। 18 नवंबर से अब तक सोना लगभग ₹8,600 प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है, यानी सिर्फ दो हफ्तों में 7% की तेजी। बुधवार को MCX पर सोना ₹1,30,955 तक पहुंच गया, जो इसके लाइफटाइम हाई ₹1,34,024 के सिर्फ करीब ₹3,000 नीचे है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में सोना ₹1.5 लाख तक पहुंच सकता है, हालांकि अल्पकालिक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
दो हफ्तों में सोने की कीमत ₹1,22,351 से ₹1,30,955 तक बढ़ी। दिसंबर महीने में अब तक इसमें ₹1,451 का इजाफा हुआ है।
रिलायंस सिक्योरिटीज़ के जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, सोने की कीमतें बढ़ने के पीछे कई कारण हैं: फेड की ब्याज दर कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर, गिरती रियल यील्ड, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और वैश्विक आर्थिक-राजनीतिक अनिश्चितता।
त्रिवेदी ने कहा कि सोना फिलहाल थोड़ा रुक सकता है या मुनाफा लेने वालों के चलते गिरावट भी देखी जा सकती है, लेकिन मध्यम अवधि में सोने की मांग मजबूत बनी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
