ग्रेटर कैलाश ह*त्याकांड: पीड़ित परिवार ने IAS संजीव वर्मा पर लगाए आरोप, कहा-

Thursday, Aug 01, 2024-05:46 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) :  ग्रेटर कैलाश में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या पर परिवार द्वारा आज फिर से प्रैसवार्ता की गई जिसमें परिवार ने आने वाली बाधाओं के बारे में चर्चा की। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आईएएस संजीव वर्मा अपने ससुर शरद पूरी को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उनका साथ कई जेल अधिकारी भी दे रहे हैं। उनका साथ दे रहे भू माफिया गोला शाह पर भी ईडी की रेट क्यों नहीं पड़ती है इस पर भी परिवार वालों ने सवाल खड़े किए हैं। परिवार वाले कह रहे हैं कि एक जंग खत्म नहीं होती है तो दूसरी जंग के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जेल के अंदर सजा काट रहे शरद पूरी को वीआईपी सुविधा दी जा रही है, हल्का-सा सर दर्द होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है। वहीं अवतार सिंह की हत्या के मामले में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त करवाने के लिए भी सरकार के धक्के खाने पड़ रहे हैं और हमारी सुनवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: श्रीनगर Airport पर पार्किंग करने वाले हो जाएं सावधान, नई प्रणाली हो रही शुरू

उन्होंने कहा कि 1 महीने से चीफ सेक्रेटरी से मिलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह मिल नहीं पा रहे हैं। परिवार को पुलिस की तरफ से नियुक्त की गई सिट पर पूरा भरोसा है लेकिन चौकी ऑफिसर को हटाने के साथ-साथ गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि उसके पकड़े जाने से कई पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आएंगे, इसी वजह से पुलिस उसको बचाने में लगी हुई है। कोर्ट में चालान पेश हो चुका है और  26 तारीख को एक आर्डर निकाला है जिसमें कहा गया है कि इस मामले में सीबीआई जांच करवाई जाएगी। परिवार ने एलजी मनोज सिन्हा, डीजीपी और चीफ सेक्रटरी से गुहार लगाई है कि इस केस को सीबीआई को न सौंपा जाए।

ये भी पढ़ें ः विस चुनाव: August में चढ़ेगा राजनीतिक पारा, विधानसभा चुनाव की घोषणा संभव


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News