J&K: छात्रों को बड़ी राहत, बढ़ती गर्मी के चलते सरकार ने लिया अहम फैसला

Thursday, May 22, 2025-03:47 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पड़ रही लू की स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने गुरुवार को कहा कि स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। छुट्टियों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा।

गर्मी बढ़ने के कारण मंत्री ने बताया कि सोमवार से स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने पहले ही गर्मी को लेकर कई चेतावनियां जारी की हैं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

अभिभावकों द्वारा सुबह की प्रार्थना सभाओं को लेकर चिंता जताई गई थी। अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान चक्कर महसूस करते हैं। मंत्री ने कहा कि मैंने निर्देश दिया है कि अब सुबह की सभाएं खुले में नहीं होंगी। स्कूलों को चाहिए कि वे इन्हें बड़े हॉल में करें। गर्मी के कारण उठाए गए इन कदमों का मकसद बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News